सोमवार, 3 मार्च 2014

मार्केटिंग का नया तरीका





में अपनी दुकान बैठा ग्राहक का इंतजार कर रहा पर दूर तक ग्राहक का पता नहीं था | आज सुबह से ही कोई ग्राहक नहीं आया | मेरा मन भी किसी भी काम में नहीं लग रहा था| समय निकलता जा रहा था | लगभग 2 बजने वाले थे |तभी मम्मी दुकान पर आई और बोली चाय पत्ती खत्म हो गयी है | चाय रखा कर के आई हूँ जल्दी से ले आ में चाय लेने को दुकान से निकला ही था | तभी मेरा मित्र राजेश साईकिल से आता हुआ दिखाई दिया | और मुझे दिखाते ही आवाज लगता हुआ बोला कहा जा रहा है | मैंने कहा बैठ में चाय पत्ती ले कर आ रहा हूँ | वह भी मेरे साथ दुकान तक आ गया मैंने चाय पत्ती ली और उसके साथ ही में अपनी दुकान पर आ गया | मैंने मम्मी को चाय पत्ती दे दी मम्मी चाय पत्ती लेकर चली गयी | में राजेश के साथ बातें करने लगा | तभी चाय लेकर आ गयी | हम लोग बात करते करते चाय पीने लगे अभी मेरी चाय ख़त्म ही हुई थी | तभी दरवाजे पर दस्तक हुई और आवाज आई सर क्या में अन्दर आ सकती हु |
मैंने दरवाजे की और देखा सामने एक लड़की खडी थी जिसकी ऐज लगभग 20 के आसपास थी |जिसका चेहरा कुछ सावला था | और वह जींस और जैकेट पहने हुई थी | जिसका कलर बलैक था | और कंधे में बलैक कलर का बैग था | मैंने हा क्यों नहीं, मैंने सोचा कोई ग्राहक जो नेट स्तेमाल करने आया | वह अन्दर आते ही बोली सर मैं गोल्डन टेनिंग सेंटर से हूँ में आप के पास मल्टी एक्युपेशर मसाजर प्रोडक्ट्स यह कहते हुए उसने अपने बैग से एक बॉक्स निकला तो में समझ गया | कि यह कोई मार्केटिंग वाली मैंने कहा दिखाइए मैंने सोचा कुछ टाइम पास हो जायेगा | सुबह से खली ही बैठे है | उसने बॉक्स के अन्दर से एक छ पहिये लगी हुई खिलौना गाडी की तरह दिखने वाली एक मशीन निकाली और उसका बटन दबाकर मेरी बोडी में मसाज करने लगी और बोलने मार्किट में इस प्रोडक्ट्स की कीमत 600 रु है | मगर यहाँ पर हम आपको सिर्फ 500 रूपये में दे रहे है | और उसमें भी एक के साथ एक फ्री मैंने कहा ठीक है | पर अभी नहीं लेना है | में अभी इतना ही बोल पाया था | एक लड़की जो लगभग उसी की तरह वह उसी के कद की थी | अन्दर आते ही बोली सर क्या हुआ आपको पसंद नहीं आया क्या ले लीजिए सर हमको 1 नंबर मिल जायेगा | आप हम बचों के एक नंबर के लिए इतना नहीं कर सकतें है | क्या आप एसा करिए एक ही पीस ले लीजिए 250 रु0 दे दीजिगा | साथ में एक साल की गारंटी मजबूत इतना है | आपका बच्चा इसके खड़ा हो जाये तो टूटेगा नहीं | यह कहा कहकर वह उस के ऊपर पाँव रखकर खडी हो गयी | और बोली एक साल की गारंटी है टूट जाय या ख़राब हो जाय तो कम्पनी आपको फ्री में बदल कर देगी | इसमें आपका भी फयदा है | हमारा भी एक बार तो लेने के लिए तैयार हो गया मैंने सोचा मेरा पेट भी निकल आया है | और यह बैठे - बैठे मसाज करने के लिय्रे ठीक है क्युकी वह लडकियां बार बार मेरे पेट पर मस्साज करके कह रही थी | एक गिलास गर्म गुनगुना पानी पीना और फिर इससे मसाज करना आपका फैट कम हो जायेगा इस बात की गारंटी है | तभी मुझे याद आया एक बार मैंने एसे मार्केटिंग करने वालों से मच्छर भगाने वाली मशीन ली जिससे मच्छर तो भागे नही पर उसकी आवाज से घर में मैंने के दिन डाट खाई थी | इसलिए में थोडा सा मुस्कराया और दिल में इरादा कर लिया की में नहीं लुगा, जबकि वह पूरी कोशिस कर रही थी | बोली सर बताइए आपको क्या समस्या है | मैंने कहा मेरे पास पैसे नही है | वह बोली सर आप हम बचों की नंबर लेने में मदद् करना नहीं चाहते है | मेने खा झूठ नहीं बोल रहा हूँ | में अभी इतना ही बोल पाया था | मेरी मिसेज आ गयी बोली पैसे दो जल्दी मुझे सब्जी लेने जाना है | अब में क्या करता | मैंने जेब हाथ डाला पैसे निकले तो मेरे हाथ 500 रूपये आ गया मैंने उसमें से 100 डे दिए वह लिकर चले गयी अब मेरे पास पैसे देख कर वह तो पूरा जोर लगाने लगी | कहने लगी सर अपना नाम और अपना मोबाईल नंबर बताइये | और उनका साथ देने के लिए एक लडकी और आ गयी वह तीनो मुझे घेर कर खड़ी हो गयी | मुझे कुछ सूझ नहीं रहा था |
क्या करू फिर मुझे अपने एक मित्र अमन जिनको ददा कहता हूँ उनकी याद आई मैंने उनसे कहा अभी एक मिनट रुको में एक फोन कर लू में फोन मिलाने लगा घंटी जा रही थी मगर कोई उठा नहीं रहा था | यहाँ ये लड़कियां अभी भी पूरी कोशिश कर रही थी | कई बार एसी परिथिति हो गयी में हार मानने को तैयार हो गया | में जेब से पैसे निकलने की सोचने लगा तभी दादा ने फोन उठा लिया मैंने उनको सब बताया वह बोले बिना देखे में क्या कह सकता हूँ | में अभी उनसे बात कर ही रहा था | उस लड़की ने मुझसे फोन ले लिया और ददा से बात करने लगी वह उनको समझा रही थी कि वह मुझसे लेने के लिए कहे लेकिन ददा अपनी बात पर अड़े थे | कुछ समय बाद उसने फोन मुझे दे दिया | मैंने ददा से पूछा क्या हुवा वह बोले यार में कैसे कह सकता हू तू लेले अगर यह ख़राब निकली तो तू मुझे बार बार कहेगा एक काम कर इनसे फोन नबर मांग ले हम शाम को या हम कल ले लेंगे | अभी में बात कर ही रहा था| की एक ग्राहक जो मेरी जान पहचान वाले थे वह भी कुछ काम से दुकान पर आ गए मैंने उन्हें बैठाया और उन लड़कियों से कहा आप इनको दिखावों यह ले लेगे मगर उन लड़कियों ने मेरी बात को अनसुना कर मुझ पर लेने के लिए जोर डालने लगी | में फिर पैसे न होने का रोना रोने लगा | वह बारबार मुझसे मेरा नाम व नंबर पूछती फिर अचानक ग्राहक से बोली आप इनकी सहायता कर देंगे इसे लेने में व ग्राहक बोला बिलकुल में मदद करने को तैयार हूँ ,
मगर यह क्या लेना चाहेगे अब तो सचमुच बड़ी समस्या हो गयी वह लेने के लिए दबाब डाल रही थी | में उनको कल के लिए टाल रहा था | ग्राहक को मुझसे कुछ काम करवाना था | इसलिए बीच में बोल पड़ा वह बोला यह यही के रहने वाले यह क्या चाहते है | में समझ गया हू और आप भी क्या चाहती में यह भी समझ रहा हूँ |लेकिन अब आप भी समझ लें यह क्या चाह रहे है लड़की ने एक मिनट के लिए सोचा फिर वह बोली रहने दीजिए आप को नहीं लेना है | आप नहीं ले सकतें यह कह कर वह चल दी और में अपना सा मुह ले कर रह गया, में उसकी बात समझ नहीं पाया | लेकिन में खुश था | में अपने पैसे बचाने में कामयाब हो गया | मुझे बात में पता लगा ये लोग सामान बेच कर बाद में गायब हो जातें है और लोग इन्हें ढूढते रह जाते है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें