रविवार, 6 अप्रैल 2014

सरकार के खिलाफ कोई भी शिकायत






भारत एक बड़ा देश है | इतने बड़े देश में शासन चलाने के लिए केंद्र सरकार
राज्य सरकारों , संघ राज्य सरकार वह अलग –अलग मंत्रालयों के सहारे से शासन करती है इतने बड़े देश में  | कभी – कभी हमको  सरकार से कोई शिकायत होती है |तो हमारे सामने सबसे बड़ी समस्या यह आती है की हम शिकायत करें तो कहा  करे कहा वैसे तो उच्चतम न्यायालय में हम शिकायत कर सकतें है | मगर हर छोटी – बड़ी शिकायत के लिए न्यायालय में जाना ठीक नही है | वैसे भी  न्यायालयों पर अन्य कार्यों का इतना अधिक बोझ है की हमें अपनी शिकायत पर  सुनवाई के बहुत अधिक इंतजार करना पड़ता है | इन सब से  बचने वह अपनी शिकायत को आसानी से संबंधित सरकार के पास उसी के खिलाफ शिकायत वह सुनवाई के सरकार द्वारा एक मंत्रालय बनाया गया है | अगर आपको कोई शिकायत हो तो आप इस वेबसाइट का इस्तेमाल माल कर सकते है यह वेबसाइट हिंदी और अग्रेजी दो भाषाओँ में है आप आपनी सुविधा अनुसार किसी एक का उपयोग कर सकतें है आप अपनी की गयी शिकायत पर की गयी कार्यवाही भी देख सकते है |   

इसके लिए आप इस लिंक का उपयोग करें

मोबाइल कम्पनियों के खिलाफ शिकायत



दोस्तों आज शायद ही कोई एसा होगा जो मोबाईल या फोन का उपयोग न करता हो, आज  मोबाईल जीवन की आवश्यकताओं में शामिल हो गया है, जिस तरह हमें जीने के लिए हवा पानी व भोजन की आवश्यकता होती है उसी तरह आज हमें अपने दैनिक कार्यों को सरलता से करने के लिए मोबाईल की आवश्यकता होती है | आज अनेक कम्पनिया हमें अपनी मोबाईल सेवा दे रही है | जिसका उपयोग करने के लिए हमें उनको एक निश्चित राशी का भुगतान भी करना पड़ता है | हम बिना दाम दिए इन सेवाओं का उपयोग नहीं कर सकतें है | कुछ कम्पनिया हमसे पैसा लेकर भी हमें वह सुविधाएँ नहीं देती जिसके लिए हमने उन्हें पैसा दिया है |या किसी अन्य प्रकार की परेशानी जैसे अधिक बलेंस कट जाना या बिना लगायें ही कोई भी सर्विस लग जाना आदि यदि इस प्रकार की समस्या हो तो हम किसको शिकायत करे और कैसे यही सब जानकारी मे  आज आपको दे रहा हूँ कुछ लोगों  को तो शायद जानकारी हो बहुत से एसे भी है जिन्हें नहीं पता है | भारत सरकार ने इसके लिए एक विभाग बनाया है | जो हमारी शिकायत पर इन कम्पनियों के खिलाफ कार्यवाही करता है | अगर आपको भी अपने सर्विस प्रोवाइडर अथवा मोबाईल कम्पनी से कोई शिकायत हो तो आप इस वेबसाइट का इस्तेमाल माल कर सकते है यह वेबसाइट हिंदी और अग्रेजी दो भाषाओँ में है आप आपनी सुविधा अनुसार किसी एक का उपयोग कर सकतें है आप अपनी की गयी शिकायत पर की गयी कार्यवाही भी देख सकते है |

इसके लिए आप इस लिंक का उपयोग करें