शुक्रवार, 22 अगस्त 2014
ऑनलाइन जानकारी : नए पुराने असली व नकली मोबाइल फोन की जानकारी एक क्ल...
ऑनलाइन जानकारी : नए पुराने असली व नकली मोबाइल फोन की जानकारी एक क्ल...: नमस्कार दौस्तो! आज में आपको बताने वाला हूँ की आप किस प्रकार जान सकते है की आप जो मोबाईल फोन स्तेमाल कर रहे वह कही चोरी का तो नहीं है...
नए पुराने असली व नकली मोबाइल फोन की जानकारी एक क्लिक में
नमस्कार दौस्तो! आज में आपको बताने वाला हूँ की
आप किस प्रकार जान सकते है की आप जो मोबाईल फोन स्तेमाल कर रहे वह कही चोरी का तो नहीं है| या आपका मोबाईल फोन नकली तो नहीं है
या फिर आपका मोबाईल फोन किसी फोन के IMEI नम्बरो पर तो नही चल रहा है। और इसके साथ ही आपके मोबाईल फोन में कोन-कोन
से फीचर है या आपका मोबाईल फोन आपको कोन –कोन सी सुविधाएँ प्रदान करता है | ये सभी प्रकार कि जानकारी या आप सिर्फ एक क्लिक कर जान सकतें है | में
अपनी पोस्ट के माध्यम से आपके लिए लाया
हूँ यह इसके अलावा यह जानकारी आपके लिए उस
समय भी उपयोगी साबित हो सकती है जब आप सेकंड हैँड मोबाईल फोन खरीदते है।
अपने मोबाईल फोन में यह सब जानकारी देखने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाईल फोन
(अर्थात जिस फोन के बारे मे जानना चाहते है) के IMEI No. नोट कर
ले। IMEI No.
देखने के लिए अपने
फोन मेँ *#06# डायल करे। उसके बाद इस वेबसाइट www.imei.info पर जाये और EENTER IMEI
No. लिखे हुए बॉक्स मेँ अपने फोन के IMEI No. डाले
और CHEK बटन पर क्लिक कर दे। आपको जानकारी मिल जाएगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)
