रविवार, 23 नवंबर 2014

म्यूजिक एमपी 3 डाउनलोडर






म्यूजिक एमपी 3 डाउनलोडर सभी  एमपी 3 गानों ढूढने और डाउनलोड करने के लिए एक बेहतरीन सॉफ्टवेयर है |
मुख्य विशेषताएं
एमपी 3 गानों के सबसे बडे नेटवर्क से 100 करोड़ गानों को आप सर्च कर 100% सुरक्षित डाऊनलोडिंग  कर सकते है |
संगीत
एमपी 3 डाउनलोडर से डाउनलोड करते समय आपको गानों के साथ वायरस के डाउनलोड हो जाने के चिंता करने की  जरूरत नहीं है    यह सॉफ़्टवेयर (वायरस, स्पाईवेयर, एडवेयर, आदि) सभी से सुरक्षित है|
तो दोस्तों देर किस बात है | इस लिंक पर किल्क कर इसको डाऊनलोड करें और आन्नद लें और कमेन्ट कर मेरा उत्सास बढ़ाएं

ऑनलाइन जानकारी : आधार कार्ड की सम्पूर्ण जानकारी

ऑनलाइन जानकारी : आधार कार्ड की सम्पूर्ण जानकारी: सरकार आधार कार्ड को गैस सब्सिडी सीधे अपने बैंक अकाउंट में पाने के लिए जरूरी करने का विचार कर रही है। ये नियम जनवरी से लागू हो सकता ह...

शनिवार, 22 नवंबर 2014

आधार कार्ड की सम्पूर्ण जानकारी



सरकार आधार कार्ड को गैस सब्सिडी सीधे अपने बैंक अकाउंट में पाने के लिए जरूरी करने का विचार कर रही है। ये नियम जनवरी से लागू हो सकता है। इतना ही नहीं, पासपोर्ट बनवाने के लिए भी आधार कार्ड जरूरी करने पर विचार चल रहा है। ऐसे में यदि आपका आधार नहीं बना है तो जल्दी ही इसे बनवा लें। यदि आपने अपने आधार कार्ड के आवेदन किया है और कार्ड घर नहीं पहुंचा या फिर एनरोलमेंट स्लिप ही गुम हो गई हो तो परेशान न हों। आप ई-नंबर डाउनलोड करके कार्ड और नंबर ले सकते हैं। इसके लिए आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी के जरिए नेट से आपना ई-आधार बना सकते हैं। साथ ही एनरोलमेंट नंबर भी डाउनलोड कर सकते हैं। यूआईडीएआई ने भारतीय नागरिकों के लिए वेबसाइट पर कॉल क्वेरी सॉफ्टवेयर के जरिए ये सुविधा शुरू की है। इससे आधार कार्ड धारकों को राहत मिलेगी। 

क्या है एनरोलमेंट

लोगो का आधार कार्ड बनाने के पहले एनरोलमेंट प्रक्रिया अपनाई जाती है। सेंटर पर आधार कार्ड बनाने के लिए दर्ज होने वाली जानकारी के बाद जो पर्ची दी जाती है उसे एनरोलमेंट पर्ची कहा जाता है। इस नंबर पर आप अपना आधार कार्ड स्टेटस जान सकते हैं। यह सुविधा भी वेबसाइट पर है।

क्या करना होगा

जिनके आधार कार्ड बन गए हैं वो आधार नंबर से और जिनके बनकर नहीं आए हैं वे एनरोलमेंट (ईआईडी) पर्ची के नंबर से डुप्लीकेट कार्ड या पर्ची निकलवा सकते हैं।
यहां से करें शुरुआत



यूआईडीएआई की वेबसाइट www.uidai.gov.in के मुख्य पेज पर जाकर आधार कार्ड के मोनो के नीचे सिलेक्ट का ऑप्शन आएगा। इस पर क्लिक करते ही कई ऑप्शन खुलेंगे। इनमें से रेसीडेंट पर क्लिक करें। क्लिक करते ही यह पेज खुलेगा

इसके बाद आप रेसीडेंट पोर्टल पर क्लिक करें रेसीडेंट पोर्टल पर क्लिक करने के बाद अगला पेज आएगा। इसमें एक गोल घेरे में आधार कार्ड लिए एक महिला नजर आएगी।




महिला के ठीक नीचे ( Find UID / EID )  ईआईडी/यूआईडी का ऑप्शन आएगा। इस पर क्लिक करते ही यह पेज खुल जायेगा |


इस पर आपको दो ऑप्शन नजर आयेगे, आपके एनरोलमेंट नंबर की स्लिप गुमी है तो ईआईडी पर और यदि आधार कार्ड गुम है तो यूआईडी पर क्लिक करे। इसके बाद एक फॉर्म आएगा। 


जानकारी भरें

यूआईडी/ईआईडी पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म आएगा, जिसमें नाम, एनरोलमेंट कराते वक्त दिया मोबाइल नंबर या मेल आईडी भरना होगा। स्क्रीन पर चार अंकों का स्कियोरिटी कोड़ दिखेगा, उसे एंटर करें। ऐसा करने के बाद स्क्रीन पर दिख रहे GET OTP पर क्लिक करें। कुछ ही देर में मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड आएगा। इसके एंटर करते ही मोबाइल नंबर पर ईआईडी या यूआईडी नंबर आ जाएगा। आधार कार्ड के लिए आपको मिले यूआईडी नंबर के जरिए यूआईडीएआई पोर्टल पर जाकर ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं।

कैसे चेक करें अपने आधार कार्ड का स्टेट्स

आपको अपने आधार कार्ड का स्टेटस पता करने के लिए जाएगा। इसके लिए आप https://eaadhaar.uidai.gov.in/ या https://portal.uidai.gov.in/uidwebportal/enrolmentStatusShow.do लिंक पर जाकर भी अपने आधार कार्ड का स्टेटस जान सकते हैं।

इन पांच कामों के जल्द ही जरूरी हो जाएगा आधार

1- पासपोर्ट बनवाने में

हाल ही में ये खबर आई है कि सरकार जल्द ही पासपोर्ट बनवाने के लिए आधार कार्ड को आवश्यक बनाने की योजना बना रही है। अगर ऐसा हो जाता है तो फिर बिना आधार कार्ड वाले लोगों को पासपोर्ट बनवाने से पहले आधार कार्ड बनवाना बहुत जरूरी होगा। आधार कार्ड को लेकर सरकार कई कदम उठा रही है, लेकिन देश में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनके पास आधार कार्ड नहीं है। ऐसे में कई सारे ऐसे काम हैं, जो बिना आधार कार्ड के नहीं हो पाएंगे।

2- नहीं मिलेगी गैस सब्सिडी

गैस सब्सिडी सीधे अपने अकाउंट में पाने के लिए भी आधार कार्ड जरूरी है। फिलहाल सरकार की तरफ से कुछ दिनों के लिए इससे छूट दी गई है, लेकिन अगर भविष्य में बिना आधार कार्ड वाले लोगों के लिए परेशानियां बढ़ सकती हैं। एक जनवरी से केन्द्र सरकार देश भर में सीधे उपभोक्ताओं के बैंक अकाउंट में सब्सिडी देने की योजना लागू करने जा रही है। पेट्रोलियम मंत्रालय के सूत्रों का कहना है की ये दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन बेनिफिट ट्रान्सफर स्कीम होगी। इसमें रोजाना 30 से 40 लाख सिलिंडर बिक्री पर सब्सिडी ट्रान्सफर होगी। साल भर में लगभग 100 करोड़ सिलेंडरों पर सब्सिडी ट्रान्सफर होगी।

3-  नहीं खरीद पाएंगे नई गाडियां

आंध्र प्रदेश में सरकार ने नए वाहन खरीदने के लिए आधार कार्ड का होना जरूरी कर दिया गया है। जिस व्यक्ति के पास आधार कार्ड नहीं होगा, उसे वाहन खरीदने में दिक्कत का सामने करना पड़ेगा। इतना ही नहीं, बिना आधार कार्ड के ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं बनेगा। यदि भविष्य में यह नियम पूरे देश में लागू कर दिया गया तो फिर बिना आधार कार्ड वाले लोग गाड़ी नहीं खरीद पाएंगे न ही ड्राइविंग लाइसेंस बनवा पाएंगे। इसके लिए जरूरी है कि आप अभी से आधार कार्ड बनवा लें और भविष्य में मिलने वाली इन सभी सुविधाओं का आसानी से लाभ उठाएं।

4- सिमकार्ड के लिए आधार कार्ड

सरकार नए सिमकार्ड देने के लिए भी आधार कार्ड को आवश्यक बनाने पर विचार कर रही है। अगर भविष्य में ऐसा हो जाता है तो फिर आपको सिमकार्ड लेने के लिए आधार कार्ड की कॉपी भी देनी होगी। बिना आधार कार्ड वालों को सिमकार्ड नहीं दिया जाएगा।

5-
सरकारी कर्मचारियों की हाजिरी के लिए

सरकारी कर्मचारियों की हाजिरी लगाने के लिए बायोमीट्रिक प्रजेंस का प्रस्ताव दिया गया है, जिसमें कर्मचारियों के आधार कार्ड को भी लिंक किए जाने पर विचार किया जा रहा है। अगर ऐसा होता है तो फिर इसके लिए भी हर कर्मचारी का आधार कार्ड होना जरूरी होगा।